शिक्षा
1993-2009 एम.एस.सी (एग्रीकल्चर, एग्रोनामी) कृषि महाविद्यालय –ग्वालियर जे.एन.के.वि.वि.- जबलपुर
1989 - 1991 बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) कृषि महाविद्यालय – ग्वालियर
1985 - 1986 हायर सेकेंडरी म.प्र. मा. शि. मंडल, भोपाल |
विद्यार्थी परिषद2007-2009 राष्ट्रीय महामंत्री 2001-2005 राष्ट्रीय मंत्री 2007-2014 क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मध्यभारत
2001-2005 प्रदेश संगठन मंत्री- महाकौशल
1993-94 प्रदेश मंत्री- मध्य भार विभाग संगठन मंत्री- उज्जैन विभाग प्रमुख- ग्वालियर
1986 विद्यार्थी परिषद में सक्रिय |
भारतीय जनता पार्टी
|
---|
MIT, पूणे द्वारा Youth Leader Award प्रदान किया गया
वर्ष 2018 में दिल्ली के प्रतिष्ठित कलाम फाउंडेशन द्वारा कलाम इनोवेशन एंड गवर्नेंस अवार्ड (K.I.G.A.) से सम्मानित किया गया
युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने, सामाजिक कार्यों हेतु प्रेरित करने के लिये अनेकों शासकीय व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया
भ्रष्टाचार के विरुद्द युवा (Youth Against Corruption) :
देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ " भ्रष्टाचार के विरुद्द युवा - Youth Against Corruption " मंच का गठन वर्ष 2012 में किया गया जिसके राष्ट्रीय सह-संयोजक के रूप में 2 वर्ष तक कार्य के दौरान देशभर में प्रवास करते हुए देश के कई राज्यों में भ्रष्टाचार के विरुद्द जनजागरण एवं विभिन्न आन्दोलन एवं प्रदर्शनों में प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया
पदयात्रा – तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट की बेशकीमती भूमि घोटाले के विरुद्द सितम्बर 2012 में बालाघाट (म.प्र.) से गोंदिया (महाराष्ट्र) तक पदयात्रा| परिणाम स्वरुप प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई|
भारतीय संसद घेराव, दिल्ली – देशभर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तत्कालीन केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च 2012 में दिल्ली में भारतीय संसद का घेराव करते हुए विशाल प्रदर्शन किया
देशभर में शिक्षा के व्यापारीकरण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन
मध्यप्रदेश के निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश हेतु होने वाली डीमेट परीक्षा में प्रदेश के गरीब किन्तु प्रतिभावान छात्रों को भी समान अवसर दिलाने हेतु कड़ा संघर्ष करते हुए व्यापक आन्दोलनों का नेतृत्व किया, जिसके परिणाम स्वरुप सर्वोच्च न्यायलय द्वारा डीमेट में 50% सीटें MERIT के लिए आरक्षित हुई| साथ ही वर्त्तमान में केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर NEET (National Eligibility Entrance Test) लागू होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका
सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय सहभाग (Social Work) :
माँ नर्मदा अध्ययन यात्रा - माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अ.भा.वि.प. ने राष्ट्रीय स्तर पर एक अध्ययन दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व किया। अध्ययन यात्रा के माध्यम से नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक (म.प्र.) से लेकर संगम स्थल भरूच (गुजरात) तक लगभग 2,200 कि.मी. लम्बी अध्ययन यात्रा करते हुए नर्मदा नदी में लगातार हो रहे प्रदुषण के विरुद्द व्यापक जन-जागरण करने के साथ ही माँ नर्मदा का अवैध रूप से हो रहे दोहन एवं विभिन्न नुक्सान दे रहे प्रमाणिक तथ्यों एवं यात्रा के दौरान कई स्थानों से एकत्रित किए गए जल व मिट्टी के नमूनों की लेबोरेटरी से जांच करवाकर प्राप्त सभी तथ्यों के आधार पर NGT में याचिका दायर कराई, जिसके परिणाम स्वरुप न्यायलय ने मध्यप्रदेश सरकार को नर्मदा नदी को प्रदुषण मुक्त बनाने हेतु ठोस कदम उठाने एवं सम्बंधित विभागों द्वारा इस हेतु किये जाने वाले प्रयासों से न्यायलय को नियमित रूप से अवगत कराने का आदेश प्रदान किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आना प्रारंभ हुए है| वर्त्तमान में भी इस याचिका पर कार्य हो रहे है
विद्यार्थी कल्याण न्यास (स्वयंसेवी संस्था) -
संस्थापक सदस्य – इस संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्गों के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है