
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रूपए कम कर प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण का संकल्प व्यक्त किया
प्रदेश अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय केबिनेट का आभार
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की नीतियां महिला हितैषी रही है। इस दिशा में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रूपए कम करने का जनहितैषी निर्णय लेकर रक्षाबंधन पर्व पर देश की करोड़ों बहनों को विशेष उपहार दिया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रीमंडल में लिए गये इस निर्णय से देश भर के सभी 33 करोड एलपीजी उपभोक्ता लाभंवित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह लोकहितकारी निर्णय भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को व्यक्त करता हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय केबिनेट द्वारा एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रूपए कम करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय केबिनेट का आभार व्यक्त करते हुए कही। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण के मिशन पर काम कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केन्द्रीय केबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रूपए कम करने का यह निर्णय लोकहित में लिया गया बड़ा निर्णय है। इस निर्णय से देश की मातृशक्ति को उनके भाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को दोगुना लाभ होगा। उन्हें गैस सिलेंडर पर अब 400 रुपये की राहत मिलेगी। क्योंकि उज्ज्वला योजना के तहत दिए जा रहे सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है। मोदी सरकार इस वित्त वर्ष 2023-24 में इस पर 7,680 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कोई भी गरीब माता-बहन गैस कनेक्शन से अछूती न रहें, हर गरीब उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हो इसके लिए केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिये जाने का भी निर्णय हुआ है। इससे पहले उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9.5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने माताओं बहनों के हित में लिए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है।
To Write Comment Please Login