भाजपा का कार्यकर्ता देवदुर्लभ, संकल्प लेता है तो उसे पूरा भी करता हैः नरेंद्रसिंह तोमर


31-07-2023
Press Release

केंद्रीय मंत्री ने कहा-भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया

रीवा और कटनी के बरई में हुए कार्यकर्ता सम्मेलनों को केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया संबोधित


रीवा/कटनी। हमारा लक्ष्य है कि 2027 जब आए,  तो भारत माता परम वैभव पर स्थापित हो। मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बने और भारत श्रेष्ठ भारत बने। इसके लिए 2023 का विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना जरूरी है। हमारा कार्यकर्ता देवदुर्लभ है,  वह जब भी कोई संकल्प लेता है तो उसे पूरा भी करता है। चुनाव एक चुनौती की तरह होते हैं और सच्चा कार्यकर्ता वह है, जो इस चुनौती को स्वीकार करके विजय प्राप्त करता है। इसलिए आज से ही संकल्प लेकर जुट जाएं। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने रीवा के पीआरएस ग्राउंड और कटनी के बरही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कही। रीवा में आयोजित सम्मेलन को सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री अजयसिंह एवं विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।

भाजपा सरकार न होती, तो क्या इतना विकास होता?
केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। जीडीपी की दृष्टि से म.प्र. अग्रणी राज्य है। जल्द ही एग्रीकल्चर में न 1 दिखाई देगा। सड़कों के निर्माण और औद्योगिक विकास में भी अग्रणी राज्य है । बाणसागर परियोजना वर्षो तक लंबित रही, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया। श्री तोमर ने कहा कि 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी तब प्रधानमंत्री सड़क योजना को दो साल बीत चुके थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने एक सड़क बनाने का काम भी नहीं किया था। लोग नारे लगाते थे चारो तरफ अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है । हम सरकार में आए तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना के द्वारा बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण का काम किया । अब म.प्र. में प्रति  व्यक्ति आय 1 लाख 40 हजार है, जो 2003 में कांग्रेस सरकार के दौरान 11 हजार रुपये होती थी। जरा सोचिए कि अगर भाजपा सरकार नहीं होती,  तो क्या सड़क, बिजली ,पानी के काम होते? इतना विकास होता?

विकास के लिए डबल इंजन वाली सरकार जरूरी
श्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसान सहित आमजन आज खुशहाल हैं। बहनें आज लाड़ली बहना बन गई हैं। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है, सिंचाई के साधन सृजित हुए हैं। भाजपा की सरकार  मध्यप्रदेश में परिवर्तन लाई है। गरीब, किसान के जीवन में बदलाव लाने के लिए हमारे केंद्र सरकार ने  प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं लागू कीं। किसानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 6-6 हजार सम्मान निधि मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, हमारी केंद्र सरकार ने घरों में शौचालय बनवाने, जनधन खाते खोलने, उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन देने जैसे काम किए हैं। हम सब जानते हैं कि जब केन्द्र में हमारी सरकार नहीं थी,  तो विकास का काम प्रदेश की भाजपा सरकार को अकेले ही करना पड़ता था। लेकिन अब केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और इस सरकार के आने के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार विकास के आयाम स्थापित कर रही है। इससे स्पष्ट है कि विकास के लिए डबल इंजन वाली सरकार जरूरी है।

मोदी जी के नेतृत्व में देश में आया आमूलचूल परिवर्तन
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब हम 1 रुपया भेजते हैं, तो जरूरतमंद व्यक्ति तक 85 पैसे ही पहुंच पाते हैं। लेकिन अब देश में मोदी सरकार है और केंद्र से 6 हजार रुपये चलता है, तो संबंधित व्यक्ति तक 6 हजार ही पहुंचता है। आप जानते हैं कि भाजपा ने भ्रष्टाचार, अनैतिकता, राजकता से कभी समझौता नहीं किया। मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर जो प्रहार कर रही है, उसी प्रहार का ही परिणाम है कि आज भ्रष्ट नेताओं का महागठबंधन बन रहा है। कांग्रेस की सरकारें आतंकवाद के खिलाफ कभी हिम्मत नहीं दिखा पाती थीं, लेकिन मोदी जी की सरकार ने आतंकवादियों के घर में घुसकर प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अमलूचल परिवर्तन आया है। आज पूरे देश व प्रदेश में अलग प्रकार का परिवर्तन दिखाई दे रहा है। आने वाले कल में भारत,  श्रेष्ठ भारत बने, इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

सम्मेलन के दौरान प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत, जिला प्रभारी श्री शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष श्री वेंकटेश पांडे, विधानसभा संयोजक श्री राजेंद्र ताम्रकार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट श्री बृजेश पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र गुप्ता, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी राजेंद्र पांडे, ममता गुप्ता मंचासीन रहे। कटनी की विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री संजय पाठक, विधायक श्री प्रणय पाण्डे, जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन, श्री पीताम्बर टोपनानी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने स्वर्गीय कमलभान सिंह को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को प्रातः सतना पहुंचे, जिसके उपरांत सतना जिले के खम्हरिया में सांसद गणेशसिंह के पिता स्व. कमलभान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

To Write Comment Please लॉगिन