मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया जबर्दस्त मतदान  - श्री विष्णुदत्त शर्मा


19-04-2024
Press Release

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जताया मतदाताओं का आभार

भोपाल 19/04/2024l मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में जिस प्रकार से जनता जनार्दन ने आगे बढ़कर मतदान में भाग लिया है, उसके चलते वोटिंग टर्न आउट लगभग 70 से 75 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है। मतदाताओं के इस अपार उत्साह से यह साबित हो गया है कि उन्होंने तहे दिल से श्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए मैं सभी मतदाताओं, नागरिक भाईयों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश में पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज इस लोकतंत्र के महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारी माता-बहनों, युवाओं और 18-19 वर्ष के नव मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया है। शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित मतदान के लिए मैं सभी मतदाताओं, प्रदेश के नागरिकों को बधाई और धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही प्रदेश के प्रशासन और चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देता हूं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी अभिनंदन करता हूं, जिन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश-प्रदेश की जनता से आज भरपूर मतदान किया है।

To Write Comment Please लॉगिन