
--------------------------------------------------
- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा दें हर संभव योगदान
- प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त होना देश का सौभाग्य
- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता
- युवाओं ने हर काल में धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सुरक्षित रखा
- संवाद-सामर्थ्य और समृद्धि पर केन्द्रित है युवा शक्ति मिशन
- डॉ. मोहन यादव
- प्रधानमंत्री मोदीजी स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं
- प्रधानमंत्री जी गैर राजनीतिक घरों के एक लाख गैर युवाओं को राजनीति में लाने का प्रयास कर रहे
- आज देश के लिए बलिदान देने के साथ देश के लिए जीने वाले युवाओं की जरूरत है
- हर युवा को अपना लक्ष्य तय कर कार्य करना होगा
- श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल, 12/01/2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने स्वामी विवेकानंद की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में ‘‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन‘‘ का शुभारंभ कर संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा, हमेशा से ही देश और समाज को समर्पित रहे हैं। अंग्रेजों के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम हो या अन्य आक्रांताओं के विरोध के समय, युवाओं ने आवश्यकता होने पर देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सुरक्षित रखा है। वर्तमान समय भारत को विश्व में विकसित देश के रूप में स्थापित करने का समय है। यह हमारा सौभाग्य है कि देश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा अपनी क्षमता, योग्यता और परिश्रम से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से अपनी-अपनी विधाओं के क्षेत्र में हरसंभव योगदान दें। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के ध्येय वाक्य “ज्ञान पर ध्यान“ के अंतर्गत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश की प्रगति के लिए युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के उद्देश्य से ही प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती-राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन“ आरंभ किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद जिनका नाम नरेन्द्र था, उन्होंने जो सपना देखा था उसे आज के नरेन्द्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए देश के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में आह्वान किया है, जो राजनीतिक परिवार से नहीं हैं। देश को आजाद कराने के लिए हजारों युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज देश के लिए बलिदान देने के साथ देश के लिए जीने वाले युवाओं की भी बहुत जरूरत है। हर युवा अपना लक्ष्य तय करे और उस लक्ष्य को पाने के लिए कार्य में जुट जाए। कार्यक्रम को प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं श्रीमती कृष्णा गौर ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने युवा पोर्टल लांच कर युवाओं को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आत्म दीपो भवः - संवाद, सामर्थ्य, समृद्धि के मिशन के वाक्य पर आधारित युवा शक्ति मिशन के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने युवाओं को कौशलयुक्त व आत्मनिर्भर बनने तथा अपने जीवन रूपी दीपक को प्रज्ज्वलित कर समाज का पथ प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सम्मुख ग्लोबल स्किल पार्क और ट्राइडेंट कम्पनी के मध्य युवाओं के कौशल उन्नयन और औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को स्बावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है मिशन का उद्देश्य- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व का सबसे युवा देश भारत है और हम सभी प्रश्नों के समाधान अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर करने में सक्षम है। मध्यप्रदेश में ही डेढ़ करोड़ से अधिक युवा शक्ति है। उनसे संवाद कर उनकी रूचि और योग्यता के अनुरूप उनके भविष्य और प्रगति के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। समस्त 54 विभागों में संचालित युवाओं के हित और उनसे संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों में समन्वय करते हुए युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उनकी क्षमता संवर्धन के लिए उद्यमिता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना तथा युवाओं की ऊर्जा का देश और प्रदेश हित में उपयोग सुनिश्चित करना युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य है।
युवाओं को बनाएंगे नौकरी देने वाला, स्वामी विवेकानंद के विचारों को चरितार्थ करें युवा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान युग में कौशल उन्नयन और इस क्षेत्र में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। शासकीय सेवा या निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उद्यमिता विकास के लिए कार्य करते हुए युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाया जाएगा। मिशन के अंतर्गत युवाओं के जीवन को खुशहाल, समृद्धशाली बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर समय-सीमा में उनकी प्राप्ति के लिए रोडमैप भी बनाया गया है। वर्ष 2030 तक प्रदेश के 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। शिक्षा, रोजगार के साथ व्यक्तित्व विकास और बेहतर जीवन का भी आधार है। मिशन का लक्ष्य रखा गया है कि प्रदेश का प्रत्येक युवा वर्ष 2028 तक कक्षा 10वीं तथा वर्ष 2030 तक कक्षा 12 के स्तर तक शिक्षा पूरी करें। युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी रूचि अनुसार उद्यमिता और रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। कई देशों ने तकनीक के दम पर विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है। हमारे युवा भी नये संकल्प के साथ आगे बढ़ें और स्वामी विवेकानंद जी के “उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो“ के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करें।
युवा अपनी ऊर्जा से दीपक के समान फैलाए प्रकाश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन, प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करने में राज्य शासन की ओर से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का मानना है कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को केन्द्रित कर विकास गतिविधियां संचालित करने से देश कम समय में विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। उनकी मंशानुसार ही राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन आरंभ किया गया है। युवा असीम ऊर्जा का स्त्रोत हैं, उनकी यह ऊर्जा दीपक के समान प्रकाश फैलाने में उपयोग में आए, यही युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार युवाओं को दिशा देने के प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान समय और आवश्कता के अनुसार युवाओं से संवाद के माध्यम से उन्हें शिक्षा के साथ अन्य विधाओं में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराने के लिए भी राज्य सरकार संवदेनशील है।
विवेकानंद जी ने भारत की संस्कृति के मूल तत्व को दुनिया के सामने रखा था - श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हजारों युवाओं, क्रांतिकारियों ने आगे बढ़कर अपना बलिदान दिया। स्वामी विवेकानंद जी जब शिकागो सम्मेलन को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने दो शब्द कहे- मेरे प्यारे भाई एवं बहनों, इसके बाद दस मिनट तक तालियां बजती रहीं। भारत के एक युवा सन्यासी ने शिकागो सम्मेलन में यह जो दो शब्द कहे थे, उसमें भारत का मूल सांस्कृतिक स्वरूप विद्यमान था। उन्होंने भारत की संस्कृति के मूल तत्व को दुनिया के सामने रखा था। युवा सन्यासी जिनकी जयंती को आज युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा था कि अगर अच्छे कार्य करने वाले 100 युवा मिल जाएं तो मैं भारत का परिदृश्य बदल दूंगा। उस समय जो स्वामी विवेकानंद जी जिनका नाम नरेन्द्र था, ने कहा था उसे आज के नरेन्द्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के अलग-अलग विधाओं के पारंगत चाहे एंटरप्रेन्योर हों, स्टार्टअप लाने वाले युवा हो या और किसी भी क्षेत्र के उन्हें राजनीति में आने का आह्वान किया।
भारत को विश्व गुरू बनाने युवा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत को 2047 तक विश्व गुरू बनाने के लिए एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में आने आह्वान किया था, जो राजनैतिक घरों से नहीं हों। आज ऐसे युवाओं से प्रधानमंत्री जी दिल्ली में संवाद भी कर रहे हैं। आज देश के लिए बलिदान देने वालों के साथ देश के लिए जीने वाले युवाओं की बहुत जरूरत है। भारत युवाओं का देश है। विश्व में सबसे अधिक युवा भारत में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था- एक हाथ में सृजन, दूसरे में प्रलय लिए चलते हैं.....। आज ऐसे ही युवाओं की देश को बहुत जरूरत है। युवा जिस भी क्षेत्र में हैं, उसी क्षेत्र में अपना सर्वोच्च देकर भारत को विश्व गुरू बनाने में अपना योगदान दें। जो जिस व्यवसाय, पेशा या कार्य क्षेत्र में है, वह उसी क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करे, जिससे देश हर क्षेत्र में आगे बढ़े और 2047 तक भारत विश्व गुरू बन सके।
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री जी ने माल्यार्पण कर किया नमन
युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, भोपाल जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Write Comment Please लॉगिन