
युवा मोर्चा की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित
भोपाल। हमारी सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं से लाभान्वित युवाओं से सतत् संपर्क करना, हर वर्ग की युवा प्रतिभाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना युवा मोर्चा का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। जो छात्र-छात्राएं किसी योजना के लिए पात्र हैं और उन्हें लाभ नहीं मिला है तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन छात्रों की मदद के लिए तत्पर रहें तथा नवीन मतदाताओं के लिए पार्टी की सदस्यता का अभियान चलाए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार ने भी संबोधित किया। बैठक में वक्ताओं ने विश्वास जताया कि आगामी समय में युवा मोर्चा नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित करेगा।
नव मतदाताओं से संपर्क और संवाद करें मोर्चा कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाएं और नए मतदाताओं से संपर्क व संवाद स्थापित करें। उन्हें मिस्टर बंटाढार और करप्शन नाथ की सरकारों के काले कारनामों से अवगत कराएं। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि किस तरह कांग्रेस सरकार के दौरान बीमारू राज्य रहे मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने समृद्ध मध्यप्रदेश बना दिया है। उन्हें 2003 के पहले के मध्यप्रदेश और आज के विकसित मध्यप्रदेश के बीच का अंतर भी बताएं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की बात कही है, उसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता करें एवं अपने आसपास के लोगों से अपील कर इस अभियान से जुड़ने का आग्रह करें।
पूर्व पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर रणनीति तय करें मोर्चा कार्यकर्ताः हितानंद जी
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के वर्तमान पदाधिकारी अपने मंडल और बूथ में निवासरत युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारियों से संवाद करें उनसे मार्गदर्शन लें एवं उनके साथ टिफिन बैठक कर आगामी चुनाव हेतु रणनीति तय करें। श्री हितानंद जी ने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ता रचनात्मकता के साथ ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर युवाओं का एकत्रीकरण सर्वाधिक होता है। वहां उनसे सरकार की योजनाओं व नीतियों पर चर्चा करें। यदि कोई व्यक्ति पात्र है तो उन्हें योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें। जो युवा हमारी विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें जोड़ने का काम करें।
युवाओं की सदस्यता का कीर्तिमान बनाएगा मोर्चाः वैभव पवार
बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश में युवा मोर्चा नव मतदाताओं एवं विभिन्न विधाओं के युवाओं की सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित करेगा। श्री वैभव पवार ने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ता अभी से लेकर मतदान संपन्न हो जाने तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता की भांति सतत् संगठन का कार्य करेंगे। श्री पंवार ने जानकारी दी कि अगस्त में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या भी भोपाल के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे।
To Write Comment Please लॉगिन