
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में स्व. बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में स्व. गौर का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि स्व. गौर का राजनीतिक जीवन युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता रहेगा। संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने स्व. गौर को एक समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Write Comment Please लॉगिन