प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब के पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों के लिए आज उत्सव का दिनः विष्णुदत्त शर्मा


01-08-2023
Press Release

मुख्यमंत्री ने एक लाख गरीबों को पक्के मकान देकर उन्हें बनाया सशक्त

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के जरूरतमंद एवं लंबे समय से पक्के मकान की राह देख रहे भाई-बहनों के लिए आज का दिन उत्सव से कम नहीं हैं, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी सरकार ने प्रदेश के एक लाख गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने का काम किया है। आज मुख्यमंत्री जी ने 70 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया है, वहीं 30 हजार हितग्राहियों के खातों में सीधे 300 करोड़ की राशि भेजी है। यह केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार है, जो कहती है, वह करती भी है। यह करप्टनाथ सरकार की तरह दोगली व झूठी सरकार नहीं है, जिसने प्रदेश के 1.28 लाख गरीबों के आवास का पैसा किस हैसियत से वापस किया था। कांग्रेस ने गरीबों के सिर से पक्के छत छीनने का काम किया था। इसका जवाब करप्टनाथ सरकार को देना होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के गांव जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की थी। उसी समय प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया था कि देश के हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी। इस संकल्प को निभाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों का जीवन बदलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। आज इस योजना से हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा किया जा रहा है। प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को आज सीधे इस योजना का लाभ मिला है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से भांजियों के हाथ पीले कराने का काम किया, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस योजना में ताला डालने का काम किया था। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही गरीबों के हितों पर डाका डालकर जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया, यही कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र रहा है।

To Write Comment Please लॉगिन