
*सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स मीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- सोशल मीडिया महत्वपूर्ण माध्यम*
सिंगरौली। आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस दौर में सोशल मीडिया संपर्क और संवाद का एक महत्वपूर्ण साधन है। यह साधन हम सभी के पास है और विशेषकर युवा पीढ़ी के लोग इसके उपयोग में माहिर होते हैं। युवा साथी अपनी इस योग्यता का उपयोग पूरी सकारात्मकता के साथ करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। यह बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करते हुए कही।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने सिंगरौली भाजपा कार्यालय में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपके सम्पर्क में हजारों लाखों लोग हैं। इन सभी से आपका सीधा जुड़ाव है। आप सभी अपनी सरकार की उपलब्धियों तथा जनहितैषी नीतियों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करते रहें। सोशल मीडिया में नकारात्मकता फैलाने वाले विरोधियों को पूरी शालीनता तथा मर्यादित भाषा में जवाब दें। उनका जमकर मुकाबला करें और अपनी सकारात्मकता से उनकी नकारात्मकता को समाप्त करने का प्रयास करें।
*9 वर्षों में देश ने की अभूतपूर्व प्रगति*
श्री मरांडी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में जितनी प्रगति हमारे देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्षों में की है, उतनी प्रगति पहले कभी देखने को नहीं मिली। इन 9 वर्षों में देश में तेजी से अधोसंरचना का विकास हुआ है। ऐसी ऐसी परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जो पहले अकल्पनीय मानी जाती थीं। हमारी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का बोध जनता को भी हो, इस बात की जिम्मेदारी आप सभी के हाथों में है। आप लोग अपनी लेखन कला के माध्यम से हमारी सरकार की गौरवमयी उपलब्धियों को जनता के बीच ले जा कर प्रधानमंत्री जी और अपने मुख्यमंत्री जी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडेय, सांसद श्रीमती रीति पाठक, जिला प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता, विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य, श्री सुभाष वर्मा, निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडेय, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम, जिला महामंत्री श्री दिलीप शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल सहित सैकड़ों सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Write Comment Please लॉगिन