
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं प्रदेश महामंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर किए श्रद्वासुमन अर्पित
भोपाल, 11/04/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने शिक्षा के माध्यम से क्रांति लाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जंयती पर भोपाल के 7 नंबर चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना गुरू मानकर उनसे प्रेरणा लेकर काम करते थे। महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे परिवार ने शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया और महिलाओं को अभियान चलाकर सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया था। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्तिकरण करने की दिशा में उल्लेखनीय काम कर ही है।
To Write Comment Please Login