
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- मोदी सरकार के 9 सालों में मजबूत हुई अर्थव्यवस्था, बदला गरीबों का जीवन
श्योपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बीते 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। इन 9 वर्षों में मोदी सरकार लगातार इन प्रयासों में लगी रही है कि 21 वीं सदी का भारत आगे बढ़े, दुनिया का नेतृत्व करे एवं शांति का संदेश दे। तमाम संकटों के बावजूद बीते 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है और सरकार की नीतियों से गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत श्योपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
भारत को घोटालेबाज देश के रूप में देखती थी दुनिया
श्री चुघ ने कहा कि 2014 के पहले देश की अर्थव्यवस्था चरामराई हुई थी। देश में भ्रष्टाचार और घोटाले चरम पर थे। सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 2004 से 2014 के बीच देश में 12 लाख करोड़ से अधिक के घोटाले हुए और दुनिया भारत को एक घोटालेबाज देश के रूप में देखने लगी थी। सरकार के कई मंत्री या तो जेल में थे या फिर बेल यानी जमानत पर थे। मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद देश को उस स्थिति से बाहर निकाला। कांग्रेस सरकार के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, तो वह संबंधित व्यक्ति तक आते-आते 15 पैसा ही बचता है। लेकिन हमें गर्व है कि आज अगर हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, तो उस व्यक्ति तक पूरा एक रुपया पहुंचता है।
गांव-गांव पहुंच रहा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ
श्री चुघ ने कहा कि श्योपुर आते समय आज ग्राम सेसईपुरा की आदिवासी बस्ती में लालाराम आदिवासी के घर एकत्रित लोगों से मिला। सभी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी योजनाओं का लाभ हम सभी को मिल रहा है। मोदी जी जो अनाज भेज रहे हैं, वो भी हम सभी को मिल रहा है। आयुष्मान योजना के माध्यम से वहां के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं। श्री चुघ ने कहा कि जिले के कराहल में 28 करोड़ रुपए की लागत से आदिवासी बच्चों के लिए आधुनिक आवासीय विद्यालय बना है। इसमें 251 आदिवासी बच्चे रहते हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। इस विद्यालय में 500 विद्यार्थियों के अध्ययन करने की क्षमता है। विद्यालय में आदिवासी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा से लेकर रहना खाना-पीना गणवेश सब कुछ भारत सरकार के माध्यम से दिया जा रहा है। ये बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।
गरीबों के जीवन में आये अकल्पनीय बदलाव
श्री चुघ ने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों के जीवन में ऐसे बदलाव आए हैं, जिनके बारे में उन्होंने पहले सोचा भी नहीं होगा। मोदी सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। पहले जहां बड़ी आबादी को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता था, अब 11 करोड़ घरों में नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है। 9 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गए हैं। मोदी सरकार ने 46 करोड़ लोगों को जनधन खाते खोले और उन्हें बैंकिंग से जोड़ा। मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ शौचालय बनाए और 3.5 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्के मकान दिए हैं। मोदी सरकार ने 50 करोड़ से अधिक लोगों आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया है।
बहनों-बेटियों को सशक्त बना रही डबल इंजन वाली सरकार
श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। श्रमिकों के लिए ई-श्रमिक पोर्टल बनाया गया है। 23 करोड़ लोगों को मुद्रा कॉर्ड दिये गए हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे बेटियां न सिर्फ बच रही हैं बल्कि पढ़ भी रही हैं और आगे बढ़ भी रही हैं। आज देश की सशस्त्र सेनाओं से लेकर हर क्षेत्र में बेटियां बराबरी से काम कर रही हैं। जिन हितग्राहियों को मुद्रा लोन दिये गए हैं, उनमें 7 प्रतिशत बेटियां ही हैं। दूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है और कल ही एक करोड़ 25 लाख लाडली बहिनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई लिखाई और उसकी शादी से लेकर उसके परिवार चलाने तक की चिंता कर रही है।
जिन अंग्रेजों ने देश पर शासन किया, अर्थव्यवस्था में उन्हें पछाड़ा
श्री चुघ ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि अर्थव्यवस्था के मामले में देश 11 वें स्थान पर था, जिसे मोदी सरकार ने अपने 9 वर्षों में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है और इस मामले में देश ने उन अंग्रेजों को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने देश पर 250 साल शासन किया था। उन्होंने कहा कि हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में बहुत जल्द विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। श्री चुघ ने कहा कि 2011 में भारत की जीडीपी 112 लाख करोड़ थी, लेकिन मोदी सरकार ने जो सुधार किए उससे देश की जीडीपी अब 272 लाख करोड़ रुपये हो गई है। पहले जो प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय 80 हजार रुपये थी, वो अब 1 लाख 70 हजार रुपये हो गई है, देश में 90 हजार नए स्टार्ट अप खोले गए हैं और 100 यूनिकॉर्न हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
घर-घर पहुंचाएंगे मोदी सरकार का रिपोर्ट कॉर्ड
श्री चुघ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन सालों में मोदी सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री जी ने अजमेर से की थी। इस अभियान के दौरान पार्टी के 250 कार्यकर्ता देश के सभी 144 क्लस्टर्स में जा रहे हैं। ये कार्यकर्ता देश के 5 लाख विशिष्ट व्यक्तियों से मिलेंगे और पत्रकार वार्ता, सभाओं के माध्यम से मोदी सरकार का 9 वर्षों का रिपोर्ट कॉर्ड जनता तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान पत्रकार-वार्ता में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री जीतू जिराती, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, सह मीडिया प्रभारी श्री जवाहर प्रजापति, लोकसभा संयोजक श्री दीपक भदौरिया, विधायक श्री सीताराम आदिवासी उपस्थित रहे।
To Write Comment Please Login