
केन्द्रीय मंत्री ने कहा-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रसातल में जाएगी, कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा
तोमर ने कार्यकर्ताओं को दिलाया जीत का संकल्प, कहा-दृढ़ निश्चय के साथ मैदान में उतरे कार्यकर्ता, आनेवाले चुनावों में हमारी विराट विजयी होगीं
गुना। भारत सरकार के कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता गारंटी दे रहे है, लेकिन कांग्रेस की अगर कोई गारंटी है तो वह झूठ बोलने की गारंटी है, कांग्रेस की गारंटी है तो वह भ्रष्टाचार करने की गारंटी है, कांग्रेस की गारंटी मर्यादाओं को तोड़ने की गारंटी है। इसलिए जनता कांग्रेस पर विश्वास नहीं करती है, लेकिन कांग्रेस जनता को भ्रमित करती है इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है। जनता को याद दिलाना होगा कि 2003 से पहले के मध्यप्रदेश में सडक, पानी और बिजली की स्थिति क्या थी और 2003 के बाद का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री तोमर रविवार को गुना जिले के चांचौडा में विधानसभा सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्र और प्रदेश को परम वैभव की ओर ले जाने का काम भाजपा कार्यकर्ता ही कर सकते हैं
श्री तोमर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग की चिंता की गई है और उनका जीवन बदलने का काम किया गया है। राष्ट्र और प्रदेश को परम वैभव की ओर ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। जब-जब भी आप दृढ़ निश्चय के साथ मैदान में उतरे हैं और मन लगाकर काम किया है, तब-तब पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है। आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में जीत के लिए आपको अभी से जुटना होगा। तभी राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने की हमारी संकल्पना पूरी होगी।
नरेंद्र मोदी जी को ताकत देने के लिए प्रदेश में सरकार बनाना है
केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस के समय आतंकवादी घटनाएं होती थीं और प्रधानमंत्री से पूछा जाता था, तो मनमोहन सिंह जवाब नहीं दे पाते थे, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ा। अगर कोई आतंकवादी घटना होती है तो भारत के सैनिक पाकिस्तान में घुसकर उसे करारा जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के लिए तो काम कर ही रही है, लेकिन पूरी दुनिया में भारत की श्रेष्ठता सिद्ध हो, इसके लिए श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को और ताकत देने के लिए 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार बनाकर हमें देना है। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी हम हर लोकसभा में विराट विजय को प्राप्त कर सकें।
संकीर्णता से ऊपर उठकर कमल के फूल के पीछे चलें
श्री तोमर ने चाचौड़ा विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि हम सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता हैं, हमारा परिवार बड़ा है। कई प्रकार की हमने मत भिन्नता हो सकती हैं, लेकिन हमें इस चुनाव को सारी संकीर्णता से ऊपर उठकर देखना है। यह चुनाव सिर्फ विधानसभा का चुनाव नहीं है, यह चुनाव भारत को विश्वगुरू के पद पर अधिष्ठित करने का चुनाव है। हमारा जो प्रत्याशी आएगा हम उस कमल के फूल के पीछे चलेंगे और भाजपा का विजयी बनायेंगे। श्री तोमर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रसातल में चली जाएगी। कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं मिलेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री धमेन्द्र सिकरवार, सांसद श्री रोडमल नागर, जिला प्रभारी श्री गोपाल आचार्य, श्री शैलेन्द्र शर्मा, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीणा, श्रीमती प्रियंका मीणा, श्री प्रदीप नाटानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
To Write Comment Please Login