प्रदेश महामंत्री ने कहा -महिलाओं के गोपनीय दस्तावेज चाय, समोसे की दुकान पर इस्तेमाल हो रहे है


by Kavita Patidar -
17-06-2023
Press Release

कांग्रेस मध्यप्रदेश की बहनों की सुरक्षा के साथ कर रही खिलवाड़ - पाटीदार
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में नारी सम्मान योजना के झांसे के नाम पर प्रदेश की भोली भाली महिलाओं से फार्म भरवाए। जिसके माध्यम से महिलाओं से आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर जैसी गोपनीय जानकारी एकत्रित करवायी। अब यही गोपनीय जानकारी से भरे हुए फार्म चाय, समोसे की दुकान पर इस्तेमाल हो रहे है। यह गंभीर साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा से जुडा खतरा है। सुश्री कविता पाटीदार ने मध्यप्रदेश की महिलाओं की निजी जानकारी वाले दस्तावेजों की सुरक्षा के साथ हो रहे इस खिलवाड को लेकर कमलनाथ को दोषी ठहराया है।
सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि अगर कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो उनको यह ज्ञान होना चाहिए कि सरकार प्रदेश में जो योजनाएं लागु करती है, उसके लिए मापदण्ड निर्धारित होते है एवं जनता की निजता की रक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की होती हैं। किंतु अवैधानिक रूप से जनता को झूठे आश्वासन के माध्यम से बरगलाकर नारी सम्मान योजना के तहत ली गयी गोपनीय जानकारी का यदि दुरूपयोग होता है, तो इसकी कौन जिम्मेदारी कौन लेगा ? इतनी महत्वपूर्ण जानकारी बिना किसी अधिकार के अगर एकत्रित की जा रही है तो कांग्रेस और कमलनाथ इस बात की भी गारंटी ले कि महिलाओं के इन गोपनीय जानकारी का दुरूपयोग नहीं होगा।
सुश्री पाटीदार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की और आज दिनांक तक 98.5 प्रतिशत खातों में सफलतापूर्वक राशि भी डीबीटी के माध्यम से पहुंचा दी है। यह दर्शाता है कि शिवराज सरकार जो कहती है वह करती है। लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से झांसे के फार्म भराए और वही फार्म आज दुकानों में रद्दी की शक्ल में नजर आ रहे है, यह अवैधानिकता और षडयंत्र की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव के पहले भी किसानों की कर्ज माफी को लेकर गुलाबी, हरे, पीले फार्म बांटे थे, वही फार्म दुकानों के स्टॉल पर दिख रहे थे। एक बार फिर महिला सम्मान योजना के फार्म दुकानों पर समोसे खाने के काम आ रहे है।

To Write Comment Please Login