
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी गुरूवार को निर्वाचन आयोग में विभिन्न दलों की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण बैठक में शामिल हुए और आगामी विधानसभा चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पार्टी की ओर से सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने बताया कि चुनाव आयोग को सौंपे सुझाव में कहा है कि प्रदेश के किसी भी बूथ पर 1500 से अधिक मतदाता है, वहां मतदान केन्द्रों की संख्या बढायी जाना चाहिए। क्योंकि हर क्षेत्र में मतदान केन्द्र के लिए भवन की पर्याप्त उपलब्धता है। बूथ केन्द्रों की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा होने पर मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते है। दूरी कम होने से नागरिकों को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में आसानी होगी जिससे मत प्रतिशत में वृद्धि होगी। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है जिससे पुर्नरीक्षण का कार्य पूर्ण नहीं होता है। आयोग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि बीएलओ अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर के मुखिया से घर के सभी मतदाताओं की जानकारी सही संकलित करें। 10 बीएलओ के कार्य को नियंत्रित करने के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त होता है परंतु पर्यवेक्षक द्वारा बीएलओ के कार्यो का पर्यवेक्षण सही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि बीएलओ और पर्यवेक्षक प्रमाणिकता के साथ काम करें, जिससे मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो सके। राजनैतिक दल के बीएलए भी बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरूस्त करने का काम करना चाहिए। परंतु बीएलओ द्वारा पार्टी के बीएलए को सूचना नहीं दी जाती, यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी मतदाता का नाम एक से ज्यादा स्थान पर है। ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए, कोई व्यक्ति मतदान को प्रभावित न कर सके। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को अधिक सुविधाएं प्राप्त हो, इसके लिए मतदान केन्द्रों की 4 डायमेंशन फोटोग्राफी करने का सुझाव दिया है, जिससे मतदान केन्द्रों तक पहुंचने वाले रास्ते, भवन की स्थिति, मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, टॉयलेट, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने चुनाव आयोग से सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को भी मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण के कार्य में जांच करने के निर्देश देने के सुझाव भी दिए।
बैठक में पार्टी की ओर से श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री एसएस उप्पल भी शामिल हुए।

To Write Comment Please Login