
ओबेदुल्लागंज में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री गौतम हुए यात्रा में शामिल
नागरिकों ने की पुष्पवर्षा, पादुकाओं के दर्शन कर की पूजा-अर्चना
भोपाल। संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थान से निकाली जा रही समरसता यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यात्राओं ने सोलवें दिन 9 अगस्त को भोपाल, रायसेन, अशोकनगर, नर्मदापुरम, जबलपुर ग्रामीण, कटनी और छतरपुर जिले की विधानसभाओं में सद्भावना का संदेश दिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यन्त कुमार गौतम रायसेन जिले के ओबेदुलागंज में समरसता यात्रा में शामिल हुए। राष्ट्रीय महासचिव ने संत रविदास जी की चरण पादुका सिर पर रखकर यात्रा में साथ चले। उन्होंने गंगाजल कलश की पूजा-अर्चना की और उपस्थित संतों को सम्मानित किया।
समरसता यात्रा के रायसेन जिले में औबेदुल्लागंज के ग्राम बरखेड़ा पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत कुमार गौतम, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चरण पादुका की पूजा-अर्चना कर आत्मीय और भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के पहले पड़ाव में ग्राम बरखेड़ा तथा औबेदुल्लागंज में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत कुमार गौतम, विधायक श्री पटवा चरण पादुका को सिर पर रखकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा यहां संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र तथा चरण पादुका का पूजन किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव श्री गौतम ने कहा कि जनसंवाद को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री गौतम ने कहा कि संत रविदास जी जैसे संतों का अवतरण हमारे देश में हुआ। जिनके समरसता के संदेश ने सम्पूर्ण भारत को सदभाव और एकता के सूत्र में बांधे रखा। संत रविदास जी के कर्म प्रधानता और समरसता के सिद्धांत को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
औबेदुल्लागंज नगर में संत रविदास के जयकारों के साथ समरसता यात्रा ने भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान अनेक सामाजिक मंचों, व्यापारिक मंचों, समुदायों द्वारा पुष्प वर्षा की गई तथा चरण पादुका की पूजा अर्चना की गई। यात्रा के दौरान नागरिकों द्वारा चरण पादुका और समरसता यात्रा में चल रहे संतों, सदस्यों पर लगातार पुष्प वर्षा की। साथ ही चरण पादुका की पूजा-अर्चना की और संत रविदास जी के जयकारे लगाए। समरसता यात्रा में संत, श्री संतोष शास्त्री, श्री संतोष शर्मा, श्री नारायण दास गुरूजी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौकसे, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक भी शामिल थे।
*बैतूल और सारनी में हुआ यात्रा का भव्य स्वागत*
संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही समरसता यात्रा बुधवार को बैतूल जिले के आमला पहुंची। जहां विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने यात्रा का स्वागत कर पादुका पूजन किया। आमला नगर के विभिन्न मार्गों से पहुंची यात्रा का बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान यात्रा प्रभारी श्री सूरज जी केरो एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर विशेष रूप से मौजूद थे।
आमला में आयोजित जनसंवाद के दौरान यात्रा प्रभारी श्री सूरज जी केरो ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा जिन क्षेत्रों से होकर गुजर रही है वहां की मिट्टी एवं स्थानीय नदियों का जल भी एकत्रित किया जा रहा है। इस जल व मिट्टी का संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण में उपयोग लाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिनसे लोग लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी के सागर में मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समरसता यात्राएं संचालित हुई है। समरसता यात्राएं विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक थे। उनके प्रेरक संदेशों से आगे बढऩे के लिए आज समाज को आवश्यकता है। सरकार लगातार सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम को संत किशनदेव महाराज ने भी संबोधित किया।
इसके पूर्व बैतूल बाजार में संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल ने चरण पादुकाओं को सिर पर रखकर यात्रा का स्वागत किया। यहां संत श्री रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
*यात्रा का ढोल-ताशे, कलश यात्रा और पुष्पवर्षा के साथ हुआ स्वागत*
संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा बुधवार को भोपाल पहुंची। यात्रा ने दोपहर समरधा के रास्ते भोपाल में प्रवेश किया। यात्रा में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने ढोल-ताशे, कलश यात्रा और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। यह यात्रा राधापुरम से प्रारंभ होकर इंडस, नंदी चौराहा, बरई, खजूरी, पीपलिया जाहिरपीर, सूखीसेवनीया, इमलिया, देवलखेड़ी, अरवलीया, ईंटखेड़ी सड़क, गोलखेड़ी, रतुआ, हर्राखेड़ी, सेमरी, सोनकच्छ होते हुए बैरसिया पहुंची जहाँ जनसंवाद के बाद यात्रा रात्रि विश्राम के लिए रुकी। संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास समसरता यात्रा का समरधा में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर हुजुर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जायेगा।
बैरसिया व्हाइट हाउस में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के प्रारम्भ में संत श्री रविदास जी की पादुका का पूजन किया गया। यात्रा में सामाजिक समरसता का अद्भुत माहौल देखा गया। यात्रा में समाज के सभी वर्ग, सभी जाति के लोग शामिल हुए। सभी ने संत रविदास जी का एक स्वर में जयकारा लगाया।
जनसंवाद में विधायक श्री विष्णु खत्री ने कहा कि संत रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया है, उसका सभी अनुसरण करें, इसी उद्देश्य के साथ समरसता यात्रा का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। यात्रा में विशिष्ट संत, जनप्रतिनिधिगण, पंचायतों के प्रतिनिधि एवं दल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।
अशोकनगर में यात्रा का हुआ आत्मीय स्वागत
श्योपुर से प्रारंभ हुई यात्रा बुधवार को अशोक नगर पहुंची। अशोकनगर में यात्रा ने नगर भ्रमण किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए समरसता यात्रा गांधी पार्क पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, जिला महामंत्री एवं यात्रा जिला प्रभारी श्री मुकेश कलावत, जिला महामंत्री श्री रविंद्र लोधी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्ञानेश्वरी सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला जाटव ने यात्रा का स्वागत किया। स्थानीय गांधी पार्क चौराहे पर समरसता यात्रा के प्रभारी निगम अध्यक्ष, श्री घनश्याम पिरोनिया और जिलाध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास के प्रसंग आज भी प्रासंगिक हैं, उनका मन पवित्र था, वह सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं, उन्होंने कर्म को पूजा मानकर अपना जीवन निर्वाह किया। कार्यक्रम पश्चात समरसता यात्रा निर्धारित स्थान का भ्रमण करते हुए चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुई।
संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का नर्मदांचल में हुआ भव्य और आत्मीय स्वागत
प्रदेश सरकार संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर के निर्माण और समरसता का संदेश जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निकली जा रही संत शिरोमणि रविदास “समरसता यात्रा” बुधवार को नर्मदापुरम जिले के केसला, पथरोटा, इटारसी से होते हुए नर्मदापुरम पहुंची। केसला में विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात यात्रा पथरोटा होते हुए इटारसी पहुंची जहां विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा तथा शहरवासियों ने यात्रा का स्वागत कर चरण पादुका एवं कलश का पूजन किया।
यात्रा का जगह-जगह बनाएं गए मंचों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों, धर्मों, विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जगह जहां ढोल बाजे के साथ कलश यात्राएं निकाली गई। जिस क्षेत्र से यात्रा निकाली वह पूरा क्षेत्र संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो गया। यात्रा रैसलपुर, ब्यावरा होते हुए नर्मदापुरम पहुंची जहां नर्मदा महाविद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनसंवाद के दौरान विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, यात्रा प्रभारी श्री सूरज केरो, सह प्रभारी श्री सावन सोनकर ने संबोधित किया। यात्रा में श्री कृष्ण देव महाराज जी, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सीमा सिंह जादौन, यात्रा प्रभारी श्री सूरज केरो, श्री सावन सोनकर, श्री अभय राम चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, जिलाध्यक्ष श्री माधव दास अग्रवाल, श्री पीयूष शर्मा, श्री मुकेश चंद्र मैना, सर्व श्री राजेश तिवारी, श्री हंस राय, श्री राजू सिकंदर, श्री प्रसन्ना हर्णे, श्री दिनेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद मौजूद थे।
*जन संवाद में दिखी सामाजिक समरसता की लहर*
कटनी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी ने कहा कि प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। जिससे हमारे समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता का वातावरण बने। संत रविदास ने ईश्वर भक्ति के संदेशों को भी समाज में प्रसार करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष श्री टंडन बुधवार को ग्राम पंचायत पानउमरिया विकासखंड ढीमरखेड़ा में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिये आयोजित समरसता यात्रा के जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, पूर्व विधायक श्री मोती कश्यप, श्री संतोष दुबे, श्री पंकज राय, श्री रवि खरे सहित पार्टी पदाधिकारी और श्रद्धालुजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चरण पादुका वंदन,समरसता ध्वज स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प माला अर्पित की गई। जन संवाद कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य व लोक गीत, भजन प्रस्तुत किये।
To Write Comment Please Login