विकसित, समृद्धशाली और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें : सोमप्रकाश


08-06-2023
Press Release


*केंद्रीय मंत्री ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन को किया संबोधित*

इंदौर ग्रामीण। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने इंदौर ग्रामीण के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया हाट बाजार में लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्य हुए है। आजादी के इस अमृत काल में देश जिस तेज गति से तरक्की के पथ पर अग्रसर है, वह एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हमें विकसित, समृद्वशाली और शक्तिशाली राष्ट््र के निर्माण में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि श्री मोदीजी के नेतृत्व में देश दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। आने वाले 2 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसके फलस्वरूप विदेशी इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है, उद्योग-व्यापार फलफूल रहे है, एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। यही नहीं देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। आज दुनिया के किसी भी देश में कोई समस्या आती है, तो वो भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखता है, इस स्थिति से निपटने के लिए वहां के नेता मोदी जी से मार्गदर्शन लेते है। आज पूरी दुनिया में भारत का नाम आदर-सम्मान के साथ लिया जाता है।
*देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनें- सुधीर मुनगंटीवार*
महाराष्ट्र सरकार के वन व संस्कृति मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते है। उन्होंने बहन, बेटी, मां और भाईयों के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। जनकल्याणकारी योजनाओं से आपके जीवन में जो बदलाव आया है। 2014 के आम चुनाव में आपने जनता की सेवा करने का आशीर्वाद दिया था, तब से निरंतर मोदी जी आपकी सेवा कर रहे है, देश को विकास के पथ पर लेकर जा रहे है, आपके कल्याण के लिए योजनाएं बना रहे हैं। कोविड के कठिन काल में भी मोदी जी के मन में यह भाव था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश मेरा परिवार है, मेरे इस परिवार का एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए, 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया। बड़े बड़े समृद्ध देशों ने वैक्सीन फ्री नहीं दी, लेकिन मोदीजी ने देश के करोड़ों लोगों को फ्री वैक्सीन लगवायी। यही नहीं दुनिया के अन्य देशों को भी वैक्सीन भेजने का काम किया। उन्हांने कहा कि हमें देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनना है।
प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल देश की प्रगति, सामाजिक बदलाव और मजबूती के रहे है। इन 9 सालों में गरीबों के सिर पर छत देने का काम हो या उज्जवला देकर गरीब माताओं बहनों के आंसू पोछने का काम हो, हर घर शौचालय बनाकर सबको सम्मान देने का काम हो, हर घर जल पहुंचाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। मोदीजी और मुख्यमंत्री श्री चौहान की डबल इंजन की सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। इस अवसर पर मंच पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कलस्टर प्रभारी श्री गोपीकृष्ण नेमा, जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने इंदौर के राऊ विधानसभा के शुभकराज गार्डन पिपल्यापाला चौराहा पर लाभार्थी सम्मेलन, इंदौर क्षेत्र क्र. 4 के सिरपुर तालाब राम टेकरी प्रजापति नगर में विकास तीर्थ अभियान एवं इंदौर क्षेत्र क्र. 3 के माई मंगेश्कर सभागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया।

To Write Comment Please Login